मोबाइल वाणी के श्रोता शुभम कुमार ने साझा मंच के माध्यम से बताया कि कोरोना को लेकर के बीच जागरूकता ज़रूरी है। मास्क ,सैनिटाइज़र का प्रयोग करते रहना है

हमारे श्रोता तुषार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ओमीक्रॉन से बचने के लिए सतर्क रहे। मास्क का उपयोग करते रहिये ,सोशल डिस्टेंस का पालन करिये और सैनिटाइज़र से हाथों की सफ़ाई भी करें

उत्तरप्रदेश राज्य के मथुरा से विष्णु पटेल से कह रहें हैं की बहार ओमिक्रोण इस लिए सभी अपने घरों में संक्रांत मनाएं खाएं पियें और खुश रहें सभी को संक्रांत की बधाई

दिल्ली से रिंकू ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि देश में ओमीक्रोम के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर ज़िला से संगम कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राष्ट्रीयव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 52 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके है। अभी देश में कोरोना के एक लाख से अधिक मामले आये है।वहीं ओमीक्रॉन के मामले लगभग 4000 है।

दिल्ली आईएमटी मानेसर से रवि ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सभी श्रमिकों भाइयों को काम से लौटने के बाद व पहले कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। घर लौटकर पहले उहे साबुन से हाथ धोनेव साफ़ होकर ही अपने बच्चों से मिलना चाहिए।

दिल्ली आईएमटी मानेसर से रवि ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि 15 नंबर के कंपनी में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन किया जा रहा है। यहाँ कंपनी में श्रमिकों के लिए साबुन और डिटॉल से हाथ धोने ,हमेश मास्क लगाए रखने जैसे चीज़ों पर ध्यान दिया जा रहा है।

दिल्ली के मयूरविहार से रिंकू ने बताया कि देश में ओमिक्रोण के मामले तेजी से बढ़ रहें है।

दिल्ली से राजेश कुमार पाठक साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की दिल्ली सरकार की बसों में तो कोरोना नियमों का पालन हो रहा है लेकिन निजी बसों को देखने वाला कोई नहीं है लोग चाहिए बीमार पड़ें। और इनका कहना है की ओमिक्रोण इतनी तेज़ी से फ़ैल रहा है लेकिन फिरभी कुछ राज्यों में चुनाव की सरगर्मियां जारी हैं ऐसा लगता है की चुनाव से कोरोना डरता है और उस राज्य का रुख नहीं करता है जहां चुनाव होने हैं क्यूंकि जिन राज्योँ में चुनाव नहीं है वहाँ कोरोना के पेशेंट काफी अधिक हैं और जहां चुनाव है वहाँ कोरोना का ज़ियादा असर नहीं दिख रहा है.

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की ओमिक्रोण तेज़ी से फ़ैल रहा है लोग सावधानी बरतें हाथों को बार बार धोएं, मास्क लगाएं, सेनेटाइजर इस्तेमाल करें आदि.