दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 12-02-24 को बताया कि श्रमिक वाणी पर दिनांक 05-02-24 को ख़बर प्रसारित की थी। जिसमे उन्होंने स्थानीय निवासी शाहबाज से पीएफ और ईएसआई कार्ड से सम्बन्धित बातचीत की थी। शाहबाज ने बताया था कि वे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते हैं जहाँ उन्हें दो साल से पीएफ नहीं मिल रहा था। जिस कारण सारे वर्कर बहुत ज्यादा परेशान थे। इस खबर को रीना परवीन द्वारा कंपनी मैनेजर और कम्पनी के एचआर व लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक को फॉरवर्ड कर साझा की गयी थी जिसके बाद एचआर ने समस्या को संज्ञान में लेकर सभी श्रमिकों को अगले महीने से पीएफ काटने और ईएसआई कार्ड की भी सुविधा प्रदान कराने की बात कही।इस कार्य हेतु शाहबाज श्रमिक वाणी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

दिल्ली आईएमटी मानेसर से मनीष कुमार पांडेय ने श्रमिक वाणी पर दिनांक 11-02 -23 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 02-02-23 को ख़बर प्रसारित की थी। जिसमे श्रमिक शुभम पांडेय ने बताया था कि ठेकेदार दस दिन का बकाया वेतन उन्हें देने में आना कानी कर रहा है ,जिससे उन्हें काफी परेशानी भी हो रही है। इस खबर को मनीष कुमार पांडेय द्वारा नंबर 5 दबाकर ठेकेदार को फॉरवर्ड किया गया जिसके बाद ठेकेदार ने श्रमिक शुभम पांडेय को उनका दस दिन का बकाया पैसा दे दिए जिससे श्रमिक शुभम पांडेय बहुत खुश है और श्रमिक वाणी को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के वार्ड 246 के थाना खजुरी ख़ास से रीना परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से महेश पाल से बातचीत किया। बातचीत के दौरान महेश पाल ने बताया की इन्होने दिनांक 03/02/2024 को श्रमिक वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया था। जिसमे उन्होंने बताया था की जैन कंपनी के द्वारा इन्हे 2 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा था। जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता रीना परवीन ने इस खबर को नंबर 5 दबा व्हाट्सएप, फेसबुककर के माध्यम से फैक्ट्री मालिक और कंपनी के एचआर को शेयर किया। इसका असर यह हुआ है की फैक्ट्री मालिक के द्वारा महेश पाल को 2 माह का वेतन दे दिया गया है । समस्या का समाधान होने से महेश पाल बहुत खुश है और श्रमिक वाणी को धन्यवाद दे रहे है।

दिल्ली, श्रीराम कॉलोनी से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्होने दिनांक "18-01-2024" को "सिगनेचर ब्रिज से मजनू टीले जाने वाले फ्लाईओवर के पास ख़राब है हाई मास्क लाइट" शीर्षक से एक ख़बर प्रसारित किया था। ख़बर में बताया गया था कि, "सिगनेचर ब्रिज से मजनू टीले जाने वाले फ्लाईओवर के पास बहुत बड़ी हाई मास्क लाइट ख़राब थी। हाई मास्क लाइट ख़राब होने के कारण पूरे क्षेत्र में अंधेरा फैला हुआ था। क्योंकि यह हाई मास्क लाइट बहुत दूर तक फोकस करती थी, इसमें लगभग दस एलईडी लाइट लगी हुई है।". ख़बर को श्रमिक वाणी पर प्रसारित करने के बाद, इन्होने इस ख़बर को बिजली विभाग व पीडब्लूडी को व्हाट्सअप और फेसबुक ग्रुप्स के माध्यम से साझा किया था। ख़बर को संज्ञान में लेकर हाई मास्क लाइट को ठीक करा दिया गया है। अब इलाक़ा में अँधेरा नहीं है

दिल्ली, श्रीराम कॉलोनी से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्होने दिनांक "18-01-2024"को "खजूरी चौक से सिग्नेचर ब्रिज जाने वाली सड़क पर ख़राब है स्ट्रीट लाइट" शीर्षक से एक ख़बर प्रसारित किया था। ख़बर में बताया गया था कि, "खजूरी चौक से सिग्नेचर ब्रिज जाने वाली सड़क पर स्ट्रीट लाइट ख़राब होने के कारण सड़क अँधेरा में डूबा हुआ था। जबकि यमुना नदी के बिल्कुल पास का इलाक़ा में कोहरा भी काफी होता है, कोहरा के कारन अँधेरा में और भी ज़ियादा इज़ाफ़ा हो जाता है। ". ख़बर को इन्होने श्रमिक वाणी पर प्रसारित करने के बाद लोकल व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप के माध्यम से पीडब्ल्यूडी व बिजली विभाग को साझा किया। खबर को संज्ञान में लेकर अब स्ट्रीट लाइट को ठीक करा दिया गया है

दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 31-01-24 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 17-01-24 को एक ख़बर प्रसृत की थी। जिसमें बताया गया था कि शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर लगी सभी स्ट्रीट लाइट बहुत दिनों से खराब थी। स्टेट लाइट खराब होने की वजह से पूरे फ्लाईओवर पर अंधेरी था और शास्त्री पार्क के नीचे की ओर जाने वाले रास्ते पर भी अंधेरा था। इस ख़बर को रीना परवीन द्वारा लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक पीडब्ल्यूडी अधिकारी व बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों को फॉरवर्ड किया गया। जिसका खबर का असर यह हुआ कि अब सभी स्ट्रीट लाइट सही कर दी गई है।

दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 30-01-24 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 16-01-24 को एक ख़बर प्रसृत की थी। जिसमें बताया गया था कि सिगनेचर ब्रिज से लेकर तिमारपुर जाने वाले रास्ते पर हाई मार्क्स लाइट बहुत दिनों से खराब थी। सिगनेचर ब्रिज के आसपास वे तिमारपुर जाने वाले रास्ते पर अंधेरा ही अंधेरा था। पीडब्ल्यूडी वह बिजली विभाग इन लाइटों को सही नहीं कर रहा था। इस ख़बर को रीना परवीन द्वारा लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक पीडब्ल्यूडी वे बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों को फॉरवर्ड किया गया। जिसका खबर का असर यह हुआ कि अब हाई मार्क्स लाइट सही कर दी गई है

दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 30-01-24 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 15-01-24 को एक ख़बर प्रसृत की थी। जिसमें बताया गया था कि श्री राम कॉलोनी चांद बाग गली नंबर 25 में खंबे पर लगी स्ट्रीट लाइट बहुत दिनों से खराब थी। जिसका खम्बा नंबर 3029 है। पूरी गली में अंधेरे ही अंधेरा था। बिजली विभाग इस लाइट को सही नहीं कर रहा था। इस ख़बर को रीना परवीन द्वारा लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी को फॉरवर्ड किया गया। जिसका खबर का असर यह हुआ कि अब स्ट्रीट लाइट सही कर दी गई है।

दिल्ली एनसीआर के मानेसर से रवि ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि कांकरौला गाँव ,गली नंबर 6 ,राधा कृष्ण मंदिर के पास नाली भरा हुआ था। इस कारण गन्दगी फ़ैल रही थी।शिकायत करने के बाद भी प्रधान द्वारा सफाई का कार्य नहीं करवाया जा रहा था। इसके बाद इसे श्रमिक वाणी पर दिनांक 25 जनवरी 2024 को प्रसारित कर नगर निगम के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर देखने को मिला कि अब प्रधान और नगर निगम द्वारा नाले की सफाई करवा दी गई है।

दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 28-01-24 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 13-01-24 को एक ख़बर प्रसृत की थी। जिसमें बताया गया था कि अक्षरधाम मंदिर से लेकर सहारनपुर एक्सप्रेसवे बन रहा है। एक्सप्रेसवे बनाने वाली कंपनी बड़ी जेसीबी मशीन से खजुरी पूशते रोड की खुदाई कर रही है। खुदाई की वजह से पूरे इलाके में प्रदूषण की मात्रा भी बहुत ज्यादा है क्योंकि यहां पर धूल मिट्टी भी बहुत ज्यादा उड़ रही है। खजूरी चौक के आसपास चल एक्सप्रेसवे का काम चल रहा है। बड़ी जेसीबी मशीन काम कर रही हैं। इस ख़बर को रीना परवीन द्वारा लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक संबंधित अधिकारियों और हाईवे अथॉरिटी को फॉरवर्ड किया गया। जिसका खबर का असर यह हुआ कि अब स्प्रे टैंकर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है