गुजरात राज्य के अहमदाबाद से हमारे श्रोता राजेंद्र साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कोरोना पर आधारित एक गीत की पेशकश कर रहे हैं

उत्तराखंड से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सरकार की ओर से मनरेगा के तहत मिलने वाले पैसे का ठेकेदार गबन करते हैं ठेकेदार

1.अहमदाबाद समेत गुजरात के 4 शहरों में रात का कर्फ्यू 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है, अब रात 12 से 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। 2. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रोजगार देने में गुजरात देशभर में दूसरे राज्यों से आगे। 3. गुजरात में अस्ताचल की ओर कोरोना, 11 जिलों में एक भी नया मामला नहीं हुआ दर्ज। 4. नर्मद यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों की कमी, 432 कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे। 5. मोरबी में सिरामिक फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से मिट्टी से भरी 10 टंकियां फूटीं; मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत, 2 घायल। 6. गुजरात सरकार द्वारा 1 से 5 कक्षाओं को शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग की सहमति, चुनाव के बाद की स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जा सकता है।

उत्तराखंड राज्य उधमसिंघ नगर से सत्यम सिंह राणा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उन्हें केम छो अहमदाबाद कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा। रिपोर्टर ऋषिकांत ने कार्यक्रम में बहुत अच्छी जानकारी साझा की

गुजरात राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से गणतंत्र दिवस की बधाई दे रहे हैं

-अहमदाबाद में कोरोना महामारी के बहाने श्रमिक अन्नपूर्णा योजना पर सरकार का ब्रेक, मजदूरों के पेट पर सरकार की पिस्तौल। -सूरत ट्रक-ट्रैक्टर के बीच हादसा, फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 14 की मौत। - गुजरात में रोजगार की जानकारी देने वाला रोजगार सेतु कॉल सेंटर का आगाज। -सूरत के सिविल अस्पताल में महामारी में जरूरत पड़ी तो काम पर रखे 600 फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर, कोरोना कम हुआ तो 470 को निकाला। - गुजरात में कोविड-19 के 485 नए ममले, 709 ठीक हुए, दो मौतें हुईं। -अहमदाबाद सहित राज्य के 4 महानगरों में 31 जनवरी तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू: CM रूपाणी। - सूरत के प्रोसेसर्स बोले-डेढ़ माह में कोयले की कीमत 35% बढ़ी, कलर, केमिकल में 20% की बढ़ाेतरी हुई; हम भी जॉब चार्ज बढ़ाएंगे।

1.अहमदाबाद में पांच डिग्री लुढ़का तापमान, नलिया में 3.2 डिग्री। 2.अहमदाबाद के फ्लावर शो पर लगा कोरोना का ग्रहण, कांकरिया कार्निवाल भी रद्द . 3.गुजरात के 30 जिलों और 2409 गांवों के किसानों को मिलेगी दिन में बिजली। 4.अहमदाबाद सहित चार शहरों सूरत , राजकोट, वडोदरा में 14 जनवरी तक रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू। 5.वडोदरा शहर के सयाजी अस्पताल के कोविड वार्ड में कार्यरत 300 अस्थायी कर्मचारियों ने कार्यमुक्त करने और बकाया वेतन नहीं देने को लेकर जताया विरोध। 6.सूरत में प्रवासी श्रमिकों के लिए माइग्रेंट सेल का किया गया शुभारंभ। 7.सूरत के नर्मद यूनिवर्सिटी में दिहाड़ी मजदूरी करने वालों को निकालने पर 40 महिलाएं धरने पर बैठीं तो वापस ले लिया। 8.कोरोना से जारी जंग जीतने के करीब गुजरात, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 715 नए मामले।

1. महिसागर जिले में मनरेगा योजना में बड़ा घोटाला, डेटा के साथ छेड़खानी कर बिल कराया पास . 2. गुजरात में कोरोना के 958 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2.37 लाख पार . 3. वराछा में उठ गई हीरा पेढ़ी के 96 श्रमिकों को पुलिस ने दिलवाई 9 लाख तनख्वाह, डायमंड एसोसिएशन ने कमिश्नर से की थी शिकायत . 4. कोरोना के बाद अब 'म्यूकोरमाइकोसिस'अहमदाबाद में अब तक 9 की मौत, 44 मरीजों के नाक-कान-गले में जानलेवा इंफेक्शन. 5. सांंता क्लॉज की टोपी बिकने से कोरोनाकाल में गरीब परिवारों को रोजगार मिला. 6. क्रिसमस-नए साल पर सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक, कोरोना की वजह से गुजरात सरकार की एडवाइजरी.

तीन केमिकल फ़ैक्टरियों में भीषण आग लगने की घटना में श्रम एवं रोजगार विभाग के अधीन आने वाला औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय भी हरकत में आया . 2. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए,अहमदाबाद सहित राज्य के चारों शहरों में रात्रि कर्फ्यू बरकरार रहेगा। 3. दक्षिण गुजरात में बदला मौसम, बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता। 4. गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 22 हजार के पार, 4123 की मौत. 5. सूरत शहर में 250 से 300 प्रोजेक्ट निर्माणाधीन, लेकिन श्रमिकों की 30% कमी, झारखंड से लौट नहीं रहे. 6. कोरोना वैक्सीन देने के लिए अब घर-घर होगा सर्वे,पचास वर्ष या उससे कम आयु वालों के अन्य रोगों का ब्योरा भी जुटाया जाएगा

1. गुजरात में कोरोना-संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4 हजार के पार, 24 घंटे में 15 की मौत। 2. दिल्ली की तर्ज पर अब गुजरात में भी सिर्फ 800 रुपये में होगा कोरोना का टेस्ट । 3. अहमदाबाद में बेक़ाबू हुआ कोरोना, सिविल अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों की कमी । 4. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर कोरोना जाँच बंद होने से शहर में संक्रमण का ख़तरा बढ़ा। 5. अहमदाबाद के गुलाब नगर रसायन टैंक की सफाई के दौरान दो श्रमिकों की मौत। 6. मास्क नहीं पहनने पर कोविड-19 सेंटर में करनी होगी सामुदायिक सेवा, गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया नोटिफिकेशन जारी करने का आदेश। 7. पावर लूम वर्कर एक्सप्रेस से सूरत रेलवे स्टेशन पहुँचे ओडिशा के 1296 श्रमिकों में से तीन कोरोना संक्रमित पाए गए।