बोल रहे हैं अरूण कुमार तिवारी बिहार के रहने वाला हूँ लॉक डाउन के चलते कम्पनी बंद है काम न हो पा रहा है खाने के लिए पैसा ना है अभी राशन का कोई सहायता करे
ये मूलतः बिहार के रहने वाले हैं और अपने परिवार के साथ लॉक डाउन में फँसे हुए हैं और साझा मंच मोबाईल वाणी से राशन की मदद माँग रहे हैं।
ये गुलशन कच्ची खजुरी, राजीव नगर, विरार सभा, करावल नगर से बता रही हैं कि चार दिन पहले भी इन्होंने राशन के लिए कॉल किया था, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। साझा मंच मोबाईल वाणी से इन्हें राशन की मदद चाहिए।
हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनको किसी भी तरह का सरकारी सुविधा नहीं मिला है साथ ही कह रहे है की पैसे नहीं होने के कारण वो अपना रोजी रोटी नहीं चला पा रहे हैं
हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उन्हें राशन नहीं मिला है। .
पैरों में टूटी हवाई चप्पल को अपने अंगूठे से सँभालने की कोशिश करता एक मासूम। कंपनियों की सीधी पर उतरते- चढ़ते उदास और बेसहारा चेहरे कुछ तलाश करती नजरें हाथों में एक बड़ा सा प्लास्टिक का बोरा जिसमे किताब नहीं खाली है। वह उस खाली बोरे को लिए इधर उधर बड़ी तेजी से तलाशती फिरती है। इस मासूम बच्चे की पूरी कहानी को सुनने के लिए इस एडीओ पर क्लिक करें