मध्यप्रदेश राज्य से हमारे श्रोता महेंद्र साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछ रहे है कि मुद्रा लोन की प्राप्ति किश बैंक के द्वारा होगी ?
मध्यप्रदेश राज्य से कल्लू सिंह साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कई पंचायतों में बिना काम किये ही हाज़री लगा दिया जाता है साथ ही उन्हें मेहनताना भी मिलता है। वहीं बुजुर्गों को भी मज़दूरी करवाई जाती है। वहीं आजकल मज़दूरों का काम मशीन से कर दिया जाता है। इससे मज़दूरों का हक़ छिना जाता है। इसलिए प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए और हर पंचायत स्तर पर जाँच करना चाहिए। इससे,अजदूरों को काम नहीं मिल पाता और इनके हिस्से का पैसा कोई और ले जाता है। मज़दूरों का काम मशीनों से करवाया जाता है। श्रम क़ानूनों के तहत इसकी जाँच होनी चाहिए।
मध्यप्रदेश राज्य के ग्वालियर ज़िला से केशव,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कोरोना काल में 17 से 25 तारीख तक सारे मंदिर खुले रहेंगे
मध्यप्रदेश राज्य से संदीप कुमार कुशवाहा ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि क्या कोरोना वायरस का दवा बन गया है ?
मध्य प्रदेश से बी.के पटेल साझा मंच के मध्यम से बताते हैं कि उज्जैन में जहरीली शराब पीने से नौ लोगों की मौत हुई है। इसकी जाँच में पुलिस प्रशासन जुटी हुई है
Comments
उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला से आकाश कुमार,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जिन लोगों की शराब पीने से मृत्यु हुई है ,उन सभी हो श्रंद्धांजलि अर्पित करते है। साथ ही वो कहते है कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
Oct. 15, 2020, 10:46 p.m. | Location: 1129: UP, Varanasi | Tags: health addiction death local events
मध्य प्रदेश से अमित सिंह चौहान साझा मंच के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि ग्वालियर में अगरबत्ती की फैक्ट्री कहाँ है जानकारी दें
Transcript Unavailable.
मध्यप्रदेश राज्य के विदिशा ज़िला के शमशाबाद से बी.के पटेल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से 74 वर्षीय राम विलास पासवान जी के निधन की जानकारी दे रहे हैं
मध्य प्रदेश से अमित सिंह साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी श्रोताओं को गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनायें दे रहे हैं
Transcript Unavailable.
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि देश में 27 सरकारी बैंक, निजी क्षेत्र के 17 बैंक, 31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थान और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को मुद्रा लोन बांटने के लिए अधिकृत किया गया है। अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नम्बर 022- 6722-1526 पर कॉल कर सकते हैं।
Nov. 13, 2020, 5:17 p.m. | Tags: int-PAJ rural banking