Transcript Unavailable.

मैं उत्तर प्रदेश सम्बल से शाहनवाज़ बात कर रहा हूँ। किन किन माध्यमों से पैसे का भुकतान किया जा सकता है, फ्यूचर फ़ोन के द्वारा?

हेलो श्रमिक वाणी मैं उत्तरप्रदेश सम्बल से बोल रहा हूँ। मेरा सवाल श्रमिक वाणी से ये हैं कि क्या मोबाइल के द्वारा घर बैठे राशन बुक किया जा सकता है ?कृपया अगर इसकी जानकारी हो तो हमें बताएं

हेलो श्रमिक वाणी ,मैं उत्तरप्रदेश संभल से शाहनवाज़ बोल रहा हूँ ,मेरा सवाल श्रमिक वाणी से ये है ,परिवार कार्ड क्या होता है ,कृपया इसकी जानकारी दें ,थैंक यू श्रमिक वाणी

हेलो श्रमिक वाणी मैं उत्तरप्रदेश सम्बल ज़िले से शाहनवाज़ बात कर रहा हूँ ,मेरा सवाल श्रमिक वाणी से ये है कि हमने अपनी विकलांग पेंशन में कई मर्तबा पेंशन का करेक्शन करवाने के लिए रिक्वेस्ट डाला। पर उसमे रिक्वेस्ट नहीं पहुँच पाई , करेक्शन नहीं हो पा रहा है। पर हमने जब विकलांग विभाग में ज़िला कार्यालय में संपर्क किया तो सर ने हमारा आधार वेरीफाई कर दिया तो मैं ये जानना चाहता हूँ कि हमारी विकलांग पेंशन में नाम अलग है और आधार में अलग है। ये जो वेरिफाई हुआ है ,ये सही है। अगर सही है तो इसके बारे में हमे बताए ताकि हम ये जानना चाहते है कि आगे चल कर कोई इसमें परेशानी तो नहीं आएगी कृपया इसकी जानकारी दें ,थैंक यू श्रमिक वाणी

हेलो श्रमिक वाणी मैं उत्तरप्रदेश समबल से बोल रहा हूँ, मेरा नाम शाहनवाज़ है, मुझे ये बताए की विकलांग पेंशन में नाम में संसोधन कितनी बार किया जाता है, कृपया इसकी जानकारी दे थैंक्यू श्रमिक वाणी।