उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से संवाददाता नौमान को श्रमिक वाणी के माध्यम से अखिल ने बताया की, कोरोना टीका के बारे में फ़ैल रही अफवाह पर यकीन नहीं करना चाहिए। जो भी लोग टीका नहीं लगवाया है वो टीका जरूर लगवा। इससे स्वास्थय सम्बंधित कोई भी समस्या नहीं होती है
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर ज़िला से संवाददाता नागेंद्र को श्रमिक वाणी के माध्यम से हरकेश यादव ने बताया की, इन्होने खुद और इनके पुरे परिवार का कोरोना टीकाकरण करवा लिया है, इनका कहना है की टीका लगवान से हम कोरोना वायरस से सुरक्षित है
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर ज़िला से संवाददाता नागेंद्र को श्रमिक वाणी के माध्यम से ग्राम औधारी के रहने वाले एक श्रोता ने बताया की, इन्होने कोरोना का दोनों टीका लगवा लिया है। टीका लगवाने के बाद इन्हे किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं हुई। टीका लगवाने के बाद श्रोता की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ गयी है
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर ज़िला से संवाददाता नागेंद्र को श्रमिक वाणी के माध्यम से ग्राम बखरा के रहने वाले एक श्रोता ने बताया की, लोगो द्वारा फैलाई जा रही अफवाह के वजह से इन्होने कोरोना का दोनों टीका नहीं लगवाया है। लेकिन जब इनके आस पास के लोगो ने कोरोना का टीका लगवाया और वो सुरक्षित है तब ये भी टीका लगवाने के लिए तैयार हो गए है
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से सरवन श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, इन्होने कोरोना का दोनों टीका लगवा लिया है। सरवन ने कोरोना का टीका इसलिए लगवाया है क्यों की उन्हें कहि आने जाने और परीक्षा देने में कोई परेशानी ना हो। लोगो के द्वारा कोरोना टीका के प्रति फैलाई जा रही गलत फेहमी पर सरवन यकीन नहीं करते है
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से नागेंद्र ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि ग्राम सभा आढ़ारी के किसान ने बताया कि उन्होंने कोरोना का टीका ले लिया है। उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे लोग भी बचे है जो अफ़वाहों के जाल में फँस का टीका अब तक नहीं लगवाए है
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से नागेंद्र ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ग्राम सभा में आज उन्होंने एक मनरेगा मजदुर से बातचीत की। मजदुर ने बताया कि प्रारम्भ में राशन कोटेदार राशन नहीं देते थे और कहते थे कि जब तक लाभुक कोरोना टीका नहीं लगवाएंगे तब तक उन्हें राशन नहीं मिलेगा
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से नागेंद्र ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि ग्राम सभा सियाबाड़ी में कुछ छात्रों ने बताया कि उन्होंने कोरोना का दोनों डोज़ ले लिए है। दरसल स्कूल में छात्रों को यह हिदायत दी गयी थी कि जो छात्र कोरोना टीका नहीं लगवायेगा उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा। टीका लगवाने के बाद सुरक्षित छात्र महसूस करते है।
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से नागेंद्र ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि पूर्वांचल क्षेत्र में कही सूखा कही बाढ़ से अस्त व्यस्त जनजीवन हो गया है। कही धान की फसलें जल रहे हैं ,पानी की आस में धान पीली होती जा रही है और किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर ज़िला से संवाददाता नागेंद्र को श्रमिक वाणी के माध्यम से संदीप ने बताया की, कोरोना टीका के बारे में लोगो द्वारा फैलाई जा रही अफवाह के वजह से कुछ लोग ऐसे है जो कोरोना का टीका नहीं लगवाया रहे है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है टीका हमारे लिए बिलकुल सुरक्षित है इसे सभी को लगवाना चाहिए।