झारखण्ड राज्य के राँची जिले से अरुण कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि फेसबुक और व्हाट्सप्प पर वैक्सीन को लेकर जो अफ़वाहे फ़ैलाई जा रही है ,वो झूठ है। सरकार द्वारा टीका पप्रमाणित है ,ऐसे अफवाहों को फ़ैलाने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए

जिला रांची, झारखण्ड से अरुण, साझा मंच के द्वारा कोरोना के कारन सहायता मांग रहें हैं

झारखण्ड राज्य के रांची ज़िला से अरुण लोहरा ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उड़ीसा में उठे तूफ़ान का असर अब झारखण्ड में भी दिख रहा है

झारखण्ड राज्य के रांची ज़िला से अरुण लोहरा ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वर्ष 2019 के जुलाई महीना में स्वावलम्बन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था परन्तु अब तक बन कर तैयार नहीं हुआ है

झारखण्ड राज्य के रांची ज़िला से अरुण,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें साझा मंच से 1500 रूपए का सहायता राशि चाहिए

झारखण्ड राज्य के रांची ज़िला से सरीना खातून ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वो काम करती थी लेकिन लॉक डाउन के कारण काम बंद हो गया है। उनके छोटे बच्चे भी है। सभी के समक्ष खाने का संकट पैदा हो गया है। साझा मंच से मदद चाहिए ताकि राशन का बंदोबस्त कर सके

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के रांची ज़िला से तुषार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कोरोना वायरस का वैक्सीन तो आ गया है परन्तु हमे इस बीमारी से लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। मास्क का सही इस्तेमाल ,हाथों की अच्छे से सफाई व लोगों से दूरी बना कर ही रखनी है। खुद का और अपने परिवार वालों का ख्याल रखना है

झारखण्ड राज्य के रांची ज़िला से तुषार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सभी श्रमिकों को एकता में रह कर कार्य करना चाहिए। अगर उन्हें कार्य नहीं मिल रहा है तो उन्हें मिलकर कही से लोन लेकर खुद का रोज़गार शुरू करना चाहिए।

झारखण्ड राज्य के रांची ज़िला से तुषार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें मनोहर कश्यप की 'मज़दूरों की डायरी' कार्यक्रम पसंद आई। वो चाहते है कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी ऐसी ही प्रसारित की जानी चाहिए