फरीदाबाद के मिलाड कॉलोनी से वंदना ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि एमरजेंसी टेस्ट,जैसे - एक्स-रे,अल्ट्रासाउंड,इत्यादि के लिए ईएसआई में लम्बी डेट दी जाती है। इस वजह से जरुरी टेस्ट प्राइवेट में कराना पड़ता है।प्राइवेट में टेस्ट करवाने से बहुत पैसे खर्च हो जाते हैं और कंपनी से छुट्टी भी हो जाती है।