दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से हसमत अली ने गौतमबुद्ध नगर अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा से बातचीत की। जिसमें उन्होंने जानकारी दी की यह लोकतंत्र की हत्या है । विरोध करने का अधिकार सभी को दिया गया है , लेकिन यह सरकार लोगों की आवाज नहीं सुनना चाहती और किसानों के साथ हुए समझौते को सरकार ने लागू नहीं किया है । यह कई संगठनों का आह्वान नहीं है , लेकिन यह अभी भी उन संगठनों का अधिकार है। श्रमिक और किसान 16 फरवरी को पूरे देश में हड़ताल पर जा रहे हैं और उस हड़ताल की सफलता के लिए कई संगठन अपने तरीके से काम कर रहे हैं। इसलिए सरकार हड़ताल को रोकने के लिए जिस तरह के कदम उठा रही है , वह समस्याओं को हल करने के बजाय दमन के आधार पर मांगों को दबाना चाहती है। उससे वहां की समस्याओं का अंत नहीं होगा ।