दिल्ली आईएमटी मानेसर से मनीष कुमार पांडेय ने श्रमिक वाणी पर दिनांक 11-02 -23 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 02-02-23 को ख़बर प्रसारित की थी। जिसमे श्रमिक शुभम पांडेय ने बताया था कि ठेकेदार दस दिन का बकाया वेतन उन्हें देने में आना कानी कर रहा है ,जिससे उन्हें काफी परेशानी भी हो रही है। इस खबर को मनीष कुमार पांडेय द्वारा नंबर 5 दबाकर ठेकेदार को फॉरवर्ड किया गया जिसके बाद ठेकेदार ने श्रमिक शुभम पांडेय को उनका दस दिन का बकाया पैसा दे दिए जिससे श्रमिक शुभम पांडेय बहुत खुश है और श्रमिक वाणी को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।