दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया कि ए एस गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कर्मचारियों का पीएफ तो काटता है और ईएसआई कार्ड भी बना हुआ है मगर इस कार्ड के होने के बावजूद हमें मेडिकल सुविधा नहीं मिलती है हमें प्राइवेट डॉक्टर या गवर्नमेंट अस्पताल में ही अपना और अपने परिवार का इलाज करना पड़ता था। रीना परवीन द्वारा लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक कंपनी के मालिक और एचआर को साझा किया गया। जिसके बाद एचआर ने समस्या को संज्ञान में लेकर सभी श्रमिकों को अगले महीने से पीएफ काटने और ईएसआई कार्ड की भी सुविधा प्रदान कराने की बात कही।