दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी का माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत कुसुम पांडे आशा वर्कर से हुई उनके साथ और भी बहुत सारी आशा वर्कर है धरने पर आई हैं गाजीपुर से बहुत सारी आशा वर्कर रोज आती है धरने में 28 अगस्त से रोज चल रहा है धरना अपनी वेतन बढ़ाने के लिए आशा वर्कर केजरीवाल से मांग कर रही है कि न्यूनतम मजदूरी हमें दी जाए हमें अभी 30 से 35 रुपए मिलते हैं जो कि लगभग 2500 रुपए बैठते हैं महीने के क्योंकि वह हमारे लिए बहुत कम है अपने बच्चों का पालन पोषण भी नहीं कर पाते हैं