दिल्ली एनसीआर श्री राम कॉलोनी से रीना ने श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 26-07-23 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 24-07-23 को एक ख़बर प्रसारित की थी। जिसमें स्थानीय निवासी फलक ने बताया था कि श्रीराम कॉलोनी वार्ड नंबर 246 खजूरी पुराने थाने के आसपास वे खजूरी पुराने थाने के सामने बारिश का पानी भरा हुआ है। जहां पर मच्छर बहुत ज्यादा पैदा हो रहे हैं। मलेरिया विभाग के इंस्पेक्टर साहब से कई बार शिकायत किया कि यहां पर मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव करवा दीजिए या दवाई का बड़ा स्प्रे टैंकर से यहां पर छिड़काव करा दीजिए। मगर कई बार कहने के बाद भी यहां पर दवाई का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। जिसमें मच्छर बहुत ज्यादा पैदा हो गए हैं। डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जैसी बीमारी होने का ज्यादा खतरा है। इस खबर को लोकल व्हाट्सएप ग्रुप व फेसबुक ,मलेरिया अधिकारियों को साझा किया गया था। जिसके बाद अधिकारियों ने इस समस्या को संज्ञान में लिया और आज मच्छर मारने की दवाई का बड़ा स्प्रे टैंकर भेजा और खजूरी पुराने थाने के आसपास खजूरी नए थाने के आसपास स्प्रे टैंकर से दवाई का छिड़काव कराया गया।