दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना परवीन की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से मुसकान से हुई। मुसकान बताती है कि इन्होने दिनांक 02 जून 2023 को श्रमिक वाणी में साक्षात्कार दे कर बताया था कि श्री राम कॉलोनी, ई ब्लॉक ,गली नंबर 11 में एक माह से जगह जगह कूड़ा का ढ़ेर पड़ा हुआ था। इंस्पेक्टर से शिकायत करने पर भी सफाई नहीं करवाई जा रही थी। समस्या को देखते हुए ख़बर प्रसारित करने के बाद रीना परवीन ने इसे लोकल व्हाट्सप्प ग्रुप ,फेसबुक के माध्यम से आला अधिकारियों के साथ साझा किया । जिसका असर यह हुआ कि अब कूड़ा को साफ़ करा दिया गया है