हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी वाले भीषण गर्मी व बरसात में श्रमिकों से टीन तप्पड़ में काम करवा रहे है। श्रमिक मज़बूरन काम कर रहे है। गर्मी म काम करना जोखिम भरा होता है। श्रमिकों की तबियत भी ख़राब हो जाता है। कंपनी में फर्स्ट ऐड की भी सुविधा नहीं है।
