दिल्ली एनसीआर के खजुरी ख़ास से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से एक स्टूडेंट से बात कर रहीं हैं। इनका नाम फ़लक़ है। फ़लक़ का कहना है की इन्होने दिनांक 06-05-2023 को एक इंटरव्यू रिकॉर्ड करवाया था जिसका शीर्षक "सर्वोदया कन्या विद्यालय में टीचरों के बिना चल रहा है स्कूल" था। इस खबर में बताया गया था कि, "फ़लक़ सर्वोदय कन्या विद्यालय खजूरी खास के आठवीं क्लास की छात्र हैं।तथा इनके क्लास में एक हफ्ता से टीचर नहीं आ रही थीं। जिसकी शिकायत इन्होने प्रिंसिपल से भी की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।इस खबर को श्रमिक वाणी में प्रसारित करने के बाद इन्होने स्कूल के प्रिंसिपल के साथ साथ निगम पार्षद के व्हाट्सअप और फेसबुक के ग्रुप्स में सांझा किया था जिसका असर ये हुआ है की अब स्कूल में टीचर्स क्लास्सेस ले रहीं हैं। इसके लिए श्रमिक वाणी को शुक्रिया कह रहीं हैं।