हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से एस एन कश्यप , मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि श्रमिक वर्ग जानकारियों के अभाव में कंपनी मालिकों से शोषित होते है। साथ ही अभी के दौर में श्रमिकों के लिए जीवन यापन करना मुश्किल है। बढ़ता बेरोजगार और महँगाई के बीच में अगर श्रमिकों को काम नहीं मिलता तो बहुत समस्या उत्पन होती है