हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से सत्रुघन कश्यप से हुई।सत्रुघन बताते है कि वो सेक्टर 17 ,कंपनी 299 ,लेंसर कंपनी में जनवरी माह में ठेकेदार के माध्यम से सिलाई का काम किया था। इनको ठेकेदार द्वारा बकाया वेतन नहीं मिला था। जिसमे से आधा तो मिला लेकिन अब 2000 रूपए बकाया है। इन्हे कहा गया कि होली के पहले दे दिया जाएगा पर कॉल करने कहा कि होली के बाद मिलेगा। लेकिन अब तक वेतन नहीं मिला। ठेकेदार को कॉल करने पर वो कॉल नहीं उठा रहे है