दिल्ली हरियाणा राज्य के बहादुर गढ़ से मनोहर लाल कश्यप ने श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 12-02-23 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 12-01-23 को एक खबर प्रसारित की थी। जिसमें श्रमिक भाई राहुल ने बातचीत के दौरान बताया गया था कि वे बहादुरगढ़ सेक्टर 17 के वेलकम कंपनी में काम करते थे। लेकिन ठेकेदार के द्वारा वेतन नहीं दिया गया है और 2022 में भी इन्होने कंपनी में काम किया था इनका दो माह का पैसा रुका हुआ था जो अब मिल गया है। और इसके लिए ये श्रमिक वाणी का धन्यवाद करते है।
