दिल्ली एनसीआर के ग़ाज़ियाबाद के लोनी से हस्मत अली की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से सारा बानो से हुई। इनका कहना है कि ये विधवा महिला है। इन्होने पेंशन के लिए आवेदन तो दिया था परन्तु अब तक पेंशन नहीं बना ,साथ ही राशन कार्ड के लिए भी आवेदन दिया था ,वो भी नहीं बन पाया