हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से सतरोहन लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि सेक्टर 17 ,फुटवियर पार्क की स्थिति खराब है। कंपनी में जब काम रहता है तो श्रमिकों की भर्ती कर ली जाती है लेकिन जब काम नहीं रहता है तो बिना नोटिस दिए ही श्रमिकों को काम से निकाल दिया जाता है। कंपनियों के लिए कोई नियम कानून नहीं है। श्रमिकों को कह दिया जाता है ,'कल से नहीं आना ' ,उनका हिसाब भी तुरंत क्लियर नहीं किया जाता है। कहा जाता कि पेमेंट देने के समय आ कर वेतन ले जाने