दिल्ली राज्य के क्षेत्र कापसेड़ा से नन्द किशोर ने एक श्रमिक से साक्षात्कार लिया। श्रमिक ने बताया वह मजदूरी का काम करते है किन्तु अभी एक महीने से उन्हें प्रदुषण के कारण काम नहीं मिल रहा है जिससे उन्हें जीविकोपार्जन में बहुत परेशानी हो रही है जैसे खाने की समस्या हो रही है ,कमरे का किराया नहीं दे पा रहे है। लेबर कार्ड नहीं बने होने से उन्हें कोई लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। भविष्य में कब काम मिलेगा इसका कुछ पता नहीं है