हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से एस एन कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि बहादुरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में बहुत कंपनियां है ,जहाँ प्रवासी श्रमिक भी आ कर काम करते है। लेकिन इस वक़्त कंपनियों में भर्ती नहीं हो रहे है। बेरोजगारी का स्तर बढ़ रहा है। बाहर से श्रमिक आते है ,उन्हें जल्दी काम नहीं मिलता। इसमें महिलाओं की संख्या अधिक देखी जाती है। कंपनी श्रमिकों की मज़बूरी देख कर उन्हें भर्ती लेती है और उनका शोषण किया जाता है
