हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से एस एन कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि कंपनी में अभी पुराने श्रमिकों की छटनी कर के नए श्रमिकों की भर्ती की जा रही है। अधिक मात्रा में छटनी हो रही है और कम मात्रा में श्रमिकों की भर्ती। पुराने श्रमिक वेतन की मांग करते है इसीलिए उनकी छटनी कर दी जाती है। और नए श्रमिकों को आगे वेतन बढ़ाने की बात कह कर कम वेतन पर उनकी भर्ती ले लेतेह है और जब बात आती है वेतन बढ़ाने की तो वो कोई न कोई बहाना बना लेते है