हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से एस.एन कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि कंपनियों में काम नहीं होने से श्रमिकों को बैठा दिया जाता है या उन्हें छुट्टी दे दी जाती है। इस दौर में उन्हें कोई खर्च नहीं दिया जाता है। श्रमिकों की कमाई कम होती जा रही है। महीने में 15 दिन ही काम मिलता है ,बेरोज़गारी बढ़ रही है। श्रमिक काफ़ी परेशान है।
