उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा से नौमान अब्बासी श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 29-06-22 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 22-06-22 को एक खबर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया था कि इटावा के ग्राम लालपुरा में ग्रामीणों को पानी में बालू व मिट्टी मिलने के कारण उन्हें जल के लिए दूसरे गावों का रुख करना पड़ता है। श्रमिक वाणी के संवाददाता नौमान ने इस खबर को फेसबुक,वॉट्स्ऐप के माध्यम से सम्बंधित अधिकारी, डिस्ट्रिक्‍ट मज‍िस्‍ट्रेट तक इस खबर को पहुँचाया। इसका असर यह हुआ है कि अब लालपुरा गाँव में आरो और फिल्टर मशीन लगा दिया गया है, जिससे की लोगो को शुद्ध और ठंडा पानी मिल सके। समस्या का समाधान होने से लालपुरा ग्राम के निवासी बहुत खुश है और श्रमिक वाणी को धन्यवाद दे रहे है।