उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा निवासी नमन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 20/06/2022 को उनके द्वारा श्रमिक वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था की इटावा के रामपुर ग्राम में शुद्ध पानी की समस्या है। यहा पानी निकले जाने पर उसमे बालू और मिट्टी आ रही है। जिसके बाद श्रमिक वाणी के संवाददाता नमन ने इस खबर को श्रमिक वाणी पर प्रसारित किया और फेसबुक,वॉट्स्ऐप के माध्यम से सम्बंधित अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट तक इस खबर को पहुँचाया। इसका असर यह हुआ है कि अब रामपुर गाँव में आरओ और फिल्टर मशीन लगा दिया गया है, जिससे की लोगो को शुद्ध और ठंडा पानी मिल सके। समस्या का समाधान होने से रामपुर ग्राम के निवासी बहुत खुश है और श्रमिक वाणी को धन्यवाद दे रहे है।
