उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से खेम सिंह ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि श्रमिक कमाई करने के लिए शहर आते है ,लेकिन नुकसान ही होता है। ऐसे में उन्हें भरण पोषण करने में बहुत समस्या होती है। कमाई करने तो जाते है लेकिन कभी ठेकेदार द्वारा सही से पैसा नहीं मिलता तो कभी ख़र्चा अधिक बढ़ जाता है। जिस उम्मीद से श्रमिक आते है शहर ,वो पूरा नहीं हो पाता है। महँगाई से भी श्रमिक परेशान रहते है