कापसहेड़ा से मोबाइल वाणी संवादाता ने श्रमिक वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से बात किया। इनका नाम फ़िरोज़ है तथा ये नब्बे नंबर की लेदर कंपनी में काम करते हैं। इनका कहना है की, इनकी तन्खा गयारह हज़ार पांच सौ रूपए है। तथा ये कंपनी में चार साल से काम कर रहें हैं, इन्हें ओवरटाइम सिंगल रेट से मिलता है और कभी कभी तो छुट्टी के दिन भी काम करना पड़ता है