हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से कश्यप साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की, ेएसएलआईसी संस्था की तरफ से मज़दूरों को उनके अधिकारों से अवगत कराने के लिए निशुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा है. मज़दूरों को शोषण किया जाता है लेकिन उनको पता भी नहीं चल पाटा है की वो शोषित हो रहें हैं इसी को जागरूक करने के लिए कैंप का आयोजन हो रहा है.
