हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से एस एन कश्यप ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बहादुरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 16 व 17 में कई कम्पनियाँ है जहाँ प्रवासी श्रमिक अधिकतर मात्रा में काम करते है। अभी कंपनियों में पीस रेट का प्रचलन है। इससे कंपनियों को तो फ़ायदा होता है पर इससे श्रमिकों को बहुत समस्या होती है। श्रमिकों को पूरे माह नहीं मिल पाता है,पीस रेट में काम नहीं तो दाम नहीं। जब कंपनियों में आर्डर ज़्यादा होता है तो कंपनी ठेकेदारों को सौप देती है ,जो रातों दिन एक कर के काम पूरा कर देते है और जब काम नहीं होता तो श्रमिकों को छुट्टी दे दी जाती है। इस कारण श्रमिकों को महीने में 10-15 दिन ही काम मिल पाता है और मज़दूरी भी इतनी ही। पीस रेट की चलन के कारण श्रमिक बेरोज़गारी की ओर जाते जा रहे है
