उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा से नौमान साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं कि इन्होने दिनांक 11-05-2022 को एक खबर प्रसारित किया था। जिसका शीर्षक "लालगंज में लोगों को हो रही है पानी की समस्या" था। इस खबर में बताया गया था कि "इटावा के भरथना ब्लॉक के लालगंज में सोलह हैंड पम्प खराब थे। जिस कारण लोगों को पानी के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता था तथा यहाँ स्रोत जैसे कि तालाब कुआँ आदि भी खत्म हो चुके हैं। इस खबर को साझा मंच में प्रसारित करने के बाद इन्होने खबर को नंबर तीन दबा कर व्हाट्सअप और फेस बुक के माध्यम से सम्बंधित अधिकारी और डीएम को सांझा किया। इसका असर यह देखने को मिला कि खबर को संज्ञान में लेते हुए सभी सोलह हैंड पम्प को बनवा दिया गया है और अब लोगों को पानी नहीं हो रही है
