उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से नौमान ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इन्होंने दिनांक 09 मई 2022 को साझा मंच में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि इटावा के ताखा चौराहे के पास स्थित दो हैंडपंप ख़राब पड़े थे। ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे थे।पानी के प्राकृतिक स्रोत भी सूख चुके है।इस ख़बर को साझा मंच में प्रसारित करने के बाद इसे व्हाट्सप्प ,फेसबुक व नंबर पाँच दबाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं डीएम के साथ साझा किया गया। जिसका असर यह हुआ कि दो हैंडपंप की मरम्मती करवा दी गई है। ग्रामीणों की पानी की समस्या दूर हो गई है।