उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा से नौमान साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की उन्होंने साझा मंच पर दिनांक 05-05-2022 को एक खबर प्रसारित किया था जिसका शीर्षक " मोहल्ला महराजगंज में पीने के पानी में आ रहा है मिटटी और बालू" था। खबर में बताया गया था की "इटावा के भर्थना ब्लॉक के मुहल्ला महराजगंज इलाके में लोगों को साफ़ पानी की सुविधा नहीं मिल रही थी,पानी में मिटटी बालू का मिलावट था जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस खबर को सामुदायिक संवादाता नौमान ने साझा मंच पर प्रकाशित करने के बाद नंबर 5 दबाकर फेसबुक तथा व्हट्सएप के माध्यम से सम्बंधित अधिकारीयों और डीएम को साझा किया। अतःखबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 14-05-2022 को डीएम द्वारा क्षेत्र में आरो लगा दिया गया है जिससे लोगों को अब स्वच्छ पानी मिल रही है। अंत में खबर के असर से लोग बहुत खुश हैं तथा साझा मंच मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।
