उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा से नौमान ,साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं कि इन्होने दिनांक 05-05-2022 को एक खबर प्रसारित किया था जिसका शीर्षक "गंगापुरा में नहीं मिल रहा है लोगों को साफ़ पानी" था। इस खबर में बताया गया था कि इटावा के गंगापुरा इलाक़ा में पानी में बालू आ रहा था ,जिस कारण लोगों को पीने का साफ़ पानी नहीं मिल रहा था।इस खबर को नौमान ने साझा मंच पर प्रसारित करने के बाद इसे नंबर तीन दबा कर तथा व्हाट्सअप और फेसबुक के माध्यम से सम्बंधित अधिकारियों को और डीएम के साथ साझा किया। इस खबर का असर यह हुआ कि खबर को संज्ञान में लेते हुए गंगापुरा में अब आर.ओ मशीन लगाया गया है, जिससे लोगों को साफ़ पेयजल उपलब्ध हो रहा है।