उत्तर प्रदेश राज्य के जिला इटावा से नौमान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 13-05-22 को बताया कि साझा मंच मोबाइल वाणी पर दिनांक 02-05-22 को एक खबर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया था कि इटावा के काशीराम कॉलोनी के पास 5 हैंडपम्प खराब पड़े है जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आगे कह रहे है कि यहाँ पर कुवे तथा तालाब सभी सुख चुके है। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवादाता ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया साथ ही नंबर 5 दबाकर फेसबुक और व्हट्सएप के जरिए सम्बंधित अधिकारियों तथा डीएम तक खबर को साझा किया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि अब अधिकारियों के द्वारा खबर को संज्ञान में लेकर और खराब पड़े हैंडपम्पों की मरम्मत करवा दी गई है जिससे लोग बहुत खुश है और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।
