उत्तरप्रदेश राज्य के जिला गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, गैस पे सब्सिडी मिलने से लोगों को थोड़ी रहत थी लेकिन अब ऐसा नहीं है, सरकार को गैस पे सब्सिडी देनी चाहिए। सब्सिडी के बिना गैस लेने से लोगों को परेशानी हो रही है.