उत्तरप्रदेश राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, कोरोना काल के बाद मज़दूरों को काम तो मिलने लगा है लेकिन पहली के तरह नहीं मिल रहा है कंपनियों में उनकी सुनी नहीं है। मर्ज़ी से मज़दूरों को काम दिला कर मोटा फ़ायदा हैं तो वहीँ सरकार श्रम क़ानून ला कर मज़दूरों की परेशानी बढ़ा दी है। साथ ही किसानों को भी अनाजों की सही क़ीमत नहीं मिल पा रही है।