उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर से लज्जा राम की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बिहार निवासी गुडू से हुई। गुड्डू कहते है कि आँगनबाड़ी आँगनबाड़ी केंद्र केवल नाम के लिए है। आँगनबाड़ी केंद्र में केवल टीकाकरण का ही कार्य हो रहा है ,कार्यकर्त्ता केंद्र आते नहीं है और वहाँ केवल बैठकी होती है। बच्चों को पोषाहार ही नहीं मिलता है। सरकार से पोषक आहार पहुँचता भी है तो वो कार्यकर्त्ता के हाथ में चला जाता है