उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि श्रमिक संदीप कुमार सेक्टर 8 स्थित प्लाट नंबर 34 वाईके कंपनी में दो साल काम किया। इनका पीएफ का पैसा का कुछ पता नहीं चल पाया। फैक्ट्री में पूछने पर ,वहाँ कहा जाता था कि पीएफ कट रहा है आपको मिल जाएगा। लेकिन जब गाँव जाने से पहले इन्होने पीएफ का पैसा पता करने गए तो चला की पीएफ का पैसा जमा ही नहीं हुआ है। फैक्ट्री में जो पहले सुपरवाइज़र और ठेकेदार थे वो दोनों अब नहीं है ,ऐसे में पीएफ की जानकारी कैसे प्राप्त करेंगे ?