उत्तरप्रदेश राज्य के जिला गाज़ियाबाद से रवि ने साझा मंच के माध्यम से दिनांक 21-09 -21 को बताया कि इन्होने 04-09-2021 को एक खबर प्रसारित किया था। जिसका शीर्षक है "पाँच बार पीएफ के लिए ऑनलाइन आवेदन किये परन्तु अब तक पीएफ नहीं मिला".खबर में इन्होने बताया था कि , पांच बार पीएफ के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसमे उनका जन्म तिथि ,रेजिग्नेशन डेट आदि सभी सही है लेकिन फिर भी अब तक पीएफ नहीं मिला।इस खबर को उन्होंने उच्च अधिकारी व व्हाट्सअप ग्रुप्स में भी सांझा किया। जिसके बाद इनका पीएफ अब अकॉउंट में आ चूका हैं। इस सहायता के लिए रवि साझा मंच तथा रफ़ी जी को धनवाद दे रहें हैं और वो पीएफ मिलने से खुश हैं