बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला से शिवनाथ सदय ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मज़दूरी कम मिलने से सभी परेशान है। खेत में मज़दूरी करने पर भी 50 रूपए मिल रहे है। लॉक डाउन में स्थिति बिगड़ी ,बच्चे पढ़ाई से वंचित हो गए। गरीब वर्ग के बच्चों के पढ़ाई इ बाधा आ रही है। मज़दूरी नहीं मिल रही है लेकिन ख़र्चा बढ़ रहा है। इसे देखते हुए पलायन भी ज़ारी है