राजस्थान राज्य के नीमराना से साझा मंच के संवादाता नन्द किशोर ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से देवदत्त यादव से बातचीत कर रहे हैं जो ए बी इन व्योय कंपनी में कार्यरत हैं। कि उन्होंने 1998 में इस कंपनी में काम करना शुरू किया था। । ये कंपनी बियर बनाती है जिसमे 60-70 श्रमिकों को बिना नोटिस दिए घर में बैठा दिया गया है। जिन श्रमिकों को नौकरी से निकाला गया वे 18 से 20 साल तक इस कंपनी में काम कर चुके हैं। अचानक 11 मार्च 2021 को शिवरात्रि की छुट्टी के बाद दूसरे दिन 12 मार्च को गेट पर नोटिस लगा कर श्रमिकों को नौकरी से निकाल दिया। इन्ही मुद्दों और राजस्थान सरकार द्वारा निकालने गए श्रम कानून के विरोध में श्रमिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।