राजस्थान राज्य के नीमराना से साझा मंच के संवादाता नन्द किशोर ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से इंद्र यादव से बातचीत कर रहे हैं जो ए बी इन व्योय कंपनी में कार्यरत हैं। ये कंपनी बियर बनाती है जिसमे 60-70 श्रमिकों को बिना नोटिस दिए घर में बैठा दिया गया है। जिन श्रमिकों को नौकरी से निकाला गया वे 18 से 20 साल तक इस कंपनी में काम कर चुके हैं। अचानक 11 मार्च 2021 को शिवरात्रि की छुट्टी के बाद दूसरे दिन 12 मार्च को गेट पर नोटिस लगा कर श्रमिकों को नौकरी से निकाल दिया। जब श्रमिकों ने विरोध किया तो उन्हें कंपनी के अंदर जाने से रोका गया। कंपनी में वर्कर्स की तनख्वा 30-35 हज़ार रूपए हैं और अन्य कर्मचारियों को एक से डेढ़ लाख तनख्वा दी जाती है। जिनको ज्यादा वेतन मिलती है उन्हें कंपनी ने दूसरे जगह ट्रांसफर कर दिया और जिनका वेतन कम है उन्हें कंपनी नौरी से निकाल रही है।