राजिस्थान के नीमराना जिला से मनोज साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि वो राजिस्थान में 4 सालों से मजदूरी का काम कर रहे है। साथ ही कह रहे है कि सरकार द्वारा बनाया नया नियम जिसके तहत अब मजदूर सिर्फ 8 घंटे ही काम कर पाएंगे उससे वो नाखुश है क्यूंकि सिर्फ 8 घंटे के काम करने से उनका रोजी रोटी नहीं चल पाएगा। उन्होने आगे कहा कि कंपनी में काम करने के बाद उन्हें काफी साड़ी चीज़ों में पैसा भरना पड़ता है जैसे रूम का किराया घर का खर्चा परिवार का खर्चा आदि,यदि वो ओवरटाइम नहीं करेंगे तो उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा