उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि राजस्थान सरकार वेतन बढ़ा दिए है ,सरकार वास्तव में मज़दूरों को भटका रही है और अपने फ़ायदे देख रही है। मज़दूर जो 8 घंटे काम करेंगे ,वे दोगुनी काम ही करेंगे ,इससे मज़दूरों को फ़ायदा नहीं है।जयपुर के कुछ श्रमिकों से बात करने पर कहाँ गया कि उन्हें जो 12 घंटे की ड्यूटी में 12 हज़ार रूपए मिल रहे है उसी में फ़ायदा है ,उन्हें 8 घंटे की ड्यूटी कर 12 हज़ार नहीं कमाना है