दिल्ली एनसीआर के उद्योग विहार से नन्द किशोर ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कुछ दर्ज़ियों का कहना है की जब भी कंपनी में अधिकारियों द्वारा विजिटिंग की जाती है ,उससे पहले प्रबंधन अपने श्रमिकों को रटी रटाई बातें बुलवाते है। वेतन से लेकर कंपनी में मिलने वाली सुविधाओं तक ,सारी बातें कंपनी अपने अनुसार श्रमिकों से कहलवाते है। जबकि हक़ीक़त कुछ और ही होती है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...