उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि परिवार में मज़दूरी कर भरण पोषण किया जाता है ,अगर सही से परिवार नहीं चलता है तो यही मज़दूर परिवार अपने बच्चों को भी काम पर लगवा देते है। पीएफ,ईएसआई ,वेतन के लाभ पर बच्चे ध्यान नहीं देते इसलिए कंपनी मालिक इन्हे काम पर रखना पसंद करते है