हमारे श्रोता कालीचरण की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से नागपुर ज़िला निवासी राजेश रंगारी से हुई। राजेश रंगारी कहते है वो दृष्टिबाधित है ,वो नागपुर में व्यापार करते है। लॉक डाउन के कारण उनका व्यापार बंद हो गया है।महाराष्ट सरकार ने कहाँ था कि 2000 रूपए की सहायता राशि मिलेगी परन्तु अब तक नहीं मिली। केंद्र सरकार की ओर से कोई मदद भी नहीं मिली